हल्द्वानी में कई कोचिंग सेंटर को नोटिस ,दिल्ली हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में कई कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

  हल्द्वानी में कई कोचिंग सेंटर को नोटिस ,दिल्ली हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन
JJN News Adverties

दिल्ली (Delhi) की कोचिंग सेंटर(Coaching Center) में हुई घटना के बाद हल्द्वानी (Haldwani) में भी अब कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसा जा रहा है |जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (District Level Development Authority) हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में कई कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिसमें से एक दर्जन कोचिंग सेंटर में निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई भी मानचित्र और अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नही किये गये। साथ ही मौके पर पार्किंग के सम्बन्ध में भी कोई व्यवस्था नही की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग सेन्टरों के स्वामियों की ओर से जिस भवन में कोचिंग सेन्टर संचालित किये जा रहे उनके अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण सम्बन्धितों को नोटिस निर्गत किये जा रहे है, इसके अलावा फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties