हल्द्वानी में अब बकायदारों की खैर नहीं टैक्स वसूली में जुटा नगर निगम

Haldwani Municipal Corporation is busy in tax collection of this financial year, and instructions have been given to take strict action against those who do not deposit tax.

हल्द्वानी में अब बकायदारों की खैर नहीं टैक्स वसूली में जुटा नगर निगम
JJN News Adverties

Now the defaulters are not well in Haldwani, Municipal Corporation is busy in tax recovery:- हल्द्वानी नगर निगम इस वित्तीय वर्ष के टैक्स वसूली में जुट गया है, और टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) IAS विशाल मिश्रा ने बताया कि नगर निगम (Municipal council) के राजस्व बढ़ाने के लिए निगम द्वारा टैक्स वसूली के साथ-साथ बड़े बकायदारों को नोटिस देने के निर्देश भी दिए हैं।

 

वहीं  मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में 471 बड़े टैक्स पेयर हैं उनसे भी टैक्स वसूली (tax collection) की कार्रवाई चल रही है।  साथ ही बड़े टैक्स पेयरों को नोटिस देकर टैक्स वसूली और जो टैक्स नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties