अब हल्द्वानी में नज़र आया गुलदार, लोगों में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, जहाँ बीते दिनों रामनगर में गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत थी. वही भीमताल में भी लगातार गुलदार ने कई लोगो को अपना निवाला बनाया, और अब..

अब हल्द्वानी में नज़र आया गुलदार, लोगों में मचा हड़कंप
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) में इन दिनों गुलदार का आतंक(Terror of Guldar)बढ़ता ही जा रहा है, जहाँ बीते दिनों रामनगर(Ramnagar) में गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था तो वही भीमताल(Bhimtal) में भी लगातार गुलदार ने कई लोगो को अपना निवाला बनाया, और अब ऐसे में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है | आपको बता दे हल्द्वानी(haldwani ) के रामपुर रोड(Rampur road) स्तिथ हरिपुर जमन सिंह क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक जारी है, मिली जानकारी के अनुसार कल रात भी क्षेत्र में गुलदार की मूवमेंट देखने को मिली, जिसके चलते स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। और ऐसे में आज वन विभाग(Forest department) ने क्षेत्र में गस्त(patrol) लगानी शुरू कर दी है। बता दे, गस्त के दौरान स्थानीय लोगों के साथ नरेश भट्ट, ललित मोहन भट्ट, परेश्वर नेगी, राजेंद्र गोस्वामी, मोहन गोस्वामी समेत वन विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे, जो लगातार आसपास के क्षेत्र में गस्त कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके |

JJN News Adverties
JJN News Adverties