हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ मिलावट खोरी पर आज एक बार फिर कमिश्नर दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जी हाँ आज कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल..
हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ मिलावट खोरी(adulteration)पर आज एक बार फिर कमिश्नर(commissioner) दीपक रावत(Deepak Rawat) की बड़ी कार्रवाई(action)देखने को मिली है। जी हाँ आज कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस(camp office)से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल(Base Hospital)होते हुए डीके पार्क(DK Park)का निरीक्षण करते हुए रामलीला मोहल्ला(Ramlila Mohalla)पहुंचे, जहां पर उन्होंने मावा(mawa)की आढ़त पर छापेमारी की, जहां पर उन्होंने देखा भारी मात्रा में मावा रखा हुआ है, जो की काफी दिन पुराना है। ऐसे में उन्होंने मावा आढ़ती से पूछताछ की,
वही, मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate)ऋचा सिंह(Richa Singh),नगर आयुक्त(Municipal Commissioner)पंकज उपाध्याय(Pankaj Upadhyay)समेत खाद्य सुरक्षा विभाग(Food Safety Department)के अधिकारी भी पहुंचे। जहां पर ये पाया गया कि मावा में मिलावट है, जो की रामनगर(ramnagar)के ढैला और टांडा के खत्ते(tanda's orchards) से आता है, जिसके लेनदेन(Exchange)का भी हिसाब काफी गड़बड़ है। आपको बता दे, मावे का सैंपल(sample)खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। वही, इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मिलावट खोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और ऐसे में आम लोगों के स्वास्थ्य(Health)के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मावे के सैंपल लिए गए हैं, जिनको टेस्ट के लिए लैब(Lab) भेजा जाएगा। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की कार्रवाई लगातार जारी है।