हल्द्वानी में अब मानचित्र और अन्य निर्माण कार्यों में लेनी होगी प्राधिकरण की परमिशन !

हल्द्वानी में शासन द्वारा जिला विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाया गया है जिसमें काठगोदाम, भीमताल सहित रामनगर के कई इलाकों के प्राधिकरण के अंतर्गत कर दिया गया है जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है

हल्द्वानी में अब मानचित्र और अन्य निर्माण कार्यों में  लेनी होगी प्राधिकरण की परमिशन !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में शासन द्वारा जिला विकास प्राधिकरण (District Development Authority) का दायरा बढ़ाया गया है जिसमें काठगोदाम, भीमताल सहित रामनगर के कई इलाकों के प्राधिकरण के अंतर्गत कर दिया गया है जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है,  

संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण जीएस चौहान ने बताया कि हल्द्वानी काठगोदाम (Kathgodam) हैड़ा खान क्षेत्र और भीमताल ग्रामीण क्षेत्र और कालाढूंगी बेलपड़ाव क्षेत्र सहित रामनगर के कई इलाके जुड़े हैं अब मानचित्र सहित अन्य निर्माण कार्यों में प्राधिकरण की परमिशन लेना अनिवार्य होगा।।

JJN News Adverties
JJN News Adverties