हल्द्वानी मे अब नगर निगम कि दुकानों का किराया दबाए बैठे व्यापारी हो जाए सावधान,जानिए प्रशासन के क्या है इंतजाम ??

कई वर्षों से हल्द्वानी नगर निगम के अधीन आने वाले व्यापारियों का निगम की दुकानों का किराया दबाये बैठना अब आसान नहीं होने वाला है.

हल्द्वानी मे अब नगर निगम कि दुकानों का किराया दबाए बैठे व्यापारी हो जाए सावधान,जानिए प्रशासन के क्या है इंतजाम ??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कई वर्षों से हल्द्वानी नगर निगम के अधीन आने वाले व्यापारियों का निगम की दुकानों का किराया दबाये बैठना अब आसान नहीं होने वाला है. लिहाजा अब नगर आयुक्त उन दुकान स्वामियों पर कड़ा एक्शन लेने जा रहे हैं. जिन्होंने कई सालों से निगम की दुकानों का लाखों रुपये दबाया है. नगर आयुक्त विशाल मिश्रा(Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने जानकारी दी की हल्द्वानी नगर निगम के अधीन लगभग 1200 दुकानें आती हैं. इस दुकानों से निगम को हर साल सवा करोड़ रूपये की आय होती है. निगम से अनुबंधित दुकानों का किराया पांच रुपए प्रति स्कवायर फीट के हिसाब से नगर निगम वसूलता है. इन दुकानों का हर पांच साल में 10% किराया बढ़ाने का प्रावधान होता है. इससे पहले वर्ष 2022-23 में किराया बढ़ाया गया था।आपको जानकारी देते चलें की बाजार में एक सामान्य दुकान का किराया 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह है, जबकि निगम की दुकानों का सालाना औसत किराया 12600 रुपये है। श्रेणी के आधार पर यह छह से 18 हजार सालाना होता है. नगर निगम की कालाढूंगी रोड, वर्कशाप लाइन, काठगोदाम, तिकोनिया, जजी परिसर के पास, जगदम्बा नगर, रामपुर रोड, बरेली रोड, राजपुरा के अलावा बाजार क्षेत्र में रामलीला मोहल्ला, मंगलपड़ाव, पटेल चौक, नया बाजार, पैठपड़ाव, साहूकारा लाइन, चौक बाजार आदि इलाकों में 1200 दुकानें किराये पर चलती हैं। शहर के कई व्यापारियों ने पिछले कई सालों से निगम की दुकानों का किराया जमा नहीं कराया है. नगर आयुक्त मिश्रा ने बताया की किराया न देना यह किरायेदारी नियमावली का उल्लंघन है। करीब 70 दुकानदारों को नोटिस देने के बाबजूद भी यह लोग किराया जमा नहीं कर रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties