हल्द्वानी अब सांप के काटने पर वन विभाग बचाएगा जान,जानिए क्या निकाला समाधान

सांप के काटने से लोगों की हो रही मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड वन विभाग ने प्लान तैयार किया है.

हल्द्वानी अब सांप के काटने पर वन विभाग बचाएगा जान,जानिए क्या निकाला समाधान
JJN News Adverties

Haldwani News:- सांप के काटने से लोगों की हो रही मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड वन विभाग(Uttarakhand Forest Department) ने प्लान तैयार किया है. जिस प्लान के तहत अब सांप काटने पर वन विभाग तुरंत उनको स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन(Snake Anti Venom Injection) उपलब्ध करा रहा है जिससे कि सांप काटने वाले व्यक्ति को इंजेक्शन लगाकर सांप के जहर को कम किया जा सकेगा.

जिस संबंध में बताया जा रहा है कि समय पर स्नैक एंटी वेनम नहीं मिलने के कारण अधिकतर मामलों में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. ऐसे में सांप काटने की सूचना पर अब वन विभाग(
Forest Department) की टीम सांप काटने वाले व्यक्ति के घर तक तुरंत स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन को पहुंचाएगी.
जिसके  लिए वन विभाग की ओर से ही एंटीवेनम भी दिया जाएगा. वही वन डिवीजन की सभी रेंज और महत्वपूर्ण चौकियों में एंटीवेनम उपलब्ध रहेगा जो जरूरत पड़ने पर पीड़ित को दिया जाएगा ताकि उसकी जान बचाई जा सके.
यही नहीं वन विभाग ने इसके लिए बाकायदा टोल फ्री नंबर(toll free number) भी जारी किया है जिसके तहत लोग सांप काटने के साथ-साथ अन्य घटनाओं पर टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क कर मदद ले सकते हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties