बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई, बता दे परिवार में खबर से शोक की लहर व्याप्त है।
बिंदुखत्ता (Bindukhatta) क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो (NSG Commando) की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत हो गई, बता दे परिवार में खबर से शोक की लहर व्याप्त है। तो वही मृतक का पार्थिव शरीर दोपहर बाद उसके आवास में पहुंचेगा और कल गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार यहां बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी जिनकी उम्र 30 साल है जो कि पिछले 10 सालो से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे, के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं, और 2 साल पूर्व उनका निधन हो गया था | नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक है जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं |