हल्द्वानी में आमजन को जाम से निजात दिलाने की कार्रवाई चल रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है।
हल्द्वानी में आमजन को जाम(Jam) से निजात दिलाने की कार्रवाई चल रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए मंगलपड़ाव(Mangalpadav) से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण(road widening) किया जाना है। पहले चरण में मंगलपड़ाव से बांबे क्राकरी तक सड़क के मध्य 12 से 1 दूरी तक की सरकारी संपत्तियों के साथ ही दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों(Shops and commercial establishments) को चिह्नित कर लिया गया है। आपको बता दे दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान इससे प्रभावित हुए है। व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए प्रत्यावेदन दिए हैं। जानकारी देत हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी(District Magistrate) व नगर निगम प्रशासक के निर्देशों के क्रम व्यापारियों की आपत्तियों के निस्तारण व सुझाव प्राप्त करने के लिए छह जनवरी यानी कल मुख्य विकास अधिकारी(chief development officer) की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक आयोजित की गई है।आपको बता दे बैठक में निवर्तमान मेयर, संबंधित पार्षद, व्यापार मंडल(board of trade) के पदाधिकारियों, टैंपो यूनियन के साथ ही चिह्नित व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है।