कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की फर्जी ID से शेयर हुई अश्लील तस्वीरे..मचा हड़कंप !

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। जिसके संबंध मे आयुक्त आई.ए.एस.दीपक रावत ने कहा कि .

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की फर्जी ID से शेयर हुई अश्लील तस्वीरे..मचा हड़कंप !
JJN News Adverties

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे कुमाऊँ कमिश्नर(Kumaon Commissioner)दीपक रावत(Deepak Rawat)की फेक फेसबुक आई.डी.(Facebook ID.)बनाकर अश्लील फोटो(obscene photo)अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। जिसके संबंध मे आयुक्त आई.ए.एस.दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है और पुलिस(Police)अपना काम कर रही है। वही ऊत्तराखण्ड(uttarakhand)के कुमाऊं क्षेत्र(Kumaon region)में आयुक्त पद पर तैनात चर्चित आई.ए.एस.दीपक रावत की फर्जी फेसबुक आई.डी.बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती(young woman)की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। जिसमे फ़ोटो अपलोड होने के बाद सोशियल मीडिया जगत में हंगामा मच गया। वही अच्छे कड़क अधिकारी की छवि रखने वाले दीपक की आई.डी.से इस तरह का फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसमे दीपक रावत की आई.डी.से फ़ोटो को सार्वजनिक(Public)किया गया है। वही आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बहरहाल आगे का काम नैनीताल पुलिस(Nainital police)कर रही है। वही मिली जानकारी के मुताबिक फ़ोटो गुरुवार को अपलोड(upload)किये जाने की खबरे है

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties