On the occasion of Kargil Vijay Diwas in Haldwani, tributes were paid to the soldiers martyred in the war.
HALDWANI NEWS; कारगिल में अपने प्राण न्योछावर कर देश को गर्व का अवसर देने वाले बलिदानियों को अपनों से बिछड़े भले 25 साल हो गए हों, लेकिन परिजनों को तो लगता है कि जैसे कल की बात हो। वो गए तो थे ये वादा कर कि लौट कर आएंगे, लेकिन आए तिरंगे में लिपट कर। कारगिल की जंग को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया। उन्हें याद कर परिजनों की आंखें छलक उठती हैं, लेकिन उनके सर्वोच्च बलिदान को याद कर सीना चौड़ा हो जाता है हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस(Kargil Vijay Diwas) के मौके पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों व पूर्व सैनिकों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने कारगिल के युद्ध में देश के रक्षा के खातिर शहादत देने वाले वीर शहीदों को याद किया और कारगिल विजय दिवस को शौर्य के रूप में याद करने का संकल्प लिया।