हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है. इसका असर सड़क से लेकर शहर के गली मोहल्लों में भी दिख रहा है... अब हालात इस कदर हो गए है कि इसकी कीमत एक व्यक्ति को जान देकर चुकानी पड़ी है
इन दिनों हल्द्वानी (Haldwani) शहर में आवारा जानवरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है. इसका असर सड़क से लेकर शहर के गली मोहल्लों में भी दिख रहा है... अब हालात इस कदर हो गए है कि इसकी कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है । दरअसल मामला बिन्दुखत्ता (Bindukhatta) का है। जहा हल्द्वानी से बिंदुखत्ता स्थित अपने घर को जा रहे एक युवक की बाइक सांड (Bull) से टकरा गई ,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी 32 साल के मनोज जोशी सोमवार देर शाम हल्द्वानी से घर को जा रहा था, ऐसे में राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उसकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से टकरा गई, जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया,इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायल मनोज को हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया , साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई । जिसके बाद मनोज के परिजन मौके पर पहुंचे , लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मनोज को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जिसके बाद उसका इलाज बरेली भोजीपुरा स्थित राममूर्ति चिकित्सालय में किया जा रहा था, लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया , वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । बताया जा रहा है की युवक के दो मासूम बच्चे हैं, वहीं मिलनसार हंसमुख व्यवहार के धनी मनोज की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।