हल्द्वानी में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शव मिलने की सूचना मिली | ये मामला हल्द्वानी में कालाढूंगी थाना का है जहां बीती रात ब्रह्मबुबु मंदिर के पास जंगल मे शव मिलने से हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी(Haldwani) में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शव मिलने की सूचना मिली | ये मामला हल्द्वानी में कालाढूंगी थाना (Kaladhungi police station) का है जहां बीती रात ब्रह्मबुबु मंदिर (Brahmabubu Temple) के पास जंगल मे शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालाढूंगी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिये भेजा दिया। पहली नजर में मृतक का शव नीला पड़ने से जहरीला पदार्थ पीने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि ये बात जांच के बाद ही साफ होगी की मौत का असली कारण क्या है |
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह मेहर (Bhagwan Singh Mehar) ने बताया बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी की ब्रह्मबुबु मंदिर के पास जंगल में एक शव मिला है , जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी | उन्होंने बताया की मृतक की शिनाख्त ऊँचापुल हिम्मतपुर मल्ला के देवी दत्त पांडे के रूप में हुई है और फिलहाल मामले में जांच चल रही है |