हल्द्वानी में आज थाना काठगोदाम में 6 हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई
Latest Haldwani News: 06 हिस्ट्रीशीटरों की हल्द्वानी थाने में कराई गई परेड : हल्द्वानी (Haldwani) में आज थाना काठगोदाम (Kathgodam) में 6 हिस्ट्रीशीटरों की परेड (Paraid) कराई गई, साथ ही थाना क्षेत्र में मौजूद रहकर थाने को समय-समय पर अपनी उपस्थिति की सूचना देने की हिदायत भी दी ,। दरअसल नैनीताल के वरिस्थ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) , की ओर से हिस्ट्रीशीटरो और् अन्य अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए निर्देशित किया गया । वहीं आदेशानुसार एसपी सिटी हरबन्स सिंह (SP City Harbans Singh) पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर परेड करायी गयी , और् सभी हिस्ट्रीशीटर को सख्त हिदायत की गई कि यदि किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता पायी गई तो उनके खिलाफ तत्काल कई धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही सभी हिस्ट्रीशीटरो को ये भी हिदायत दी गई कि वह समय –समय पर अपनी उपस्थिति के सम्बन्ध में थाना काठगोदाम को अवगत कराएंगे।