हल्द्वानी में पटवारियों की हड़ताल से आम लोग हुए बेहाल

नैनीताल जिले की मैदानी तहसीलों में लंबे समय से प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहे |पटवारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किए जाने के बाद लगातार फरियादियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

हल्द्वानी में पटवारियों की हड़ताल से आम लोग हुए बेहाल
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) जिले की मैदानी तहसीलों में लंबे समय से प्रमाण पत्र (Certificate) जारी नहीं हो रहे | पटवारियों की ओर से कार्य बहिष्कार किए जाने के बाद लगातार फरियादियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अकेले हल्द्वानी(Haldwani) तहसील में 270 प्रमाण पत्र और लालकुआं (Laalkuan ) तहसील में 98 प्रमाण पत्र अभी तक लंबित पड़े हैं।

प्रमाण पत्र न बनने से विभिन्न नौकरी में आवेदन करने वाले और कॉलेज में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जानकारी देती हुए उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma) ने बताया की कि लेखपाल संघ से वार्ता हो चुकी है और जल्द प्रमाण पत्र बनने शुरू हो जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties