हल्द्वानी में जाम को लेकर आक्रोशित लोग,शुरू किया हस्ताक्षर अभियान !

हल्द्वानी शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति आगे आई है।समिति के संयोजक ललित जोशी ने बुधपार्क में शहर को जाम से मुक्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की

हल्द्वानी में जाम को लेकर आक्रोशित लोग,शुरू किया हस्ताक्षर अभियान !
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति (Haldwani Regional Struggle Committee) आगे आई है | समिति के संयोजक ललित जोशी (Coordinator Lalit Joshi) ने आज बुध पार्क (Budh park) में शहर को जाम से मुक्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। जिसमे हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign) के पहले दिन आज बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया |

इस दौरान ललित जोशी ने कहा की हल्द्वानी शहर में रोजाना घण्टों जाम लग रहा है और इस जाम में न सिर्फ शहर के लोग फंस रहे हैं बल्कि देश विदेश के पर्यटक भी घन्टों जाम में फंसे रहते हैं | सबसे ज्यादा चिंता उन अभिभावकों को रहती है जिनके बच्चे स्कूल से आते समय जाम में फंस जाते हैं | ऐसे मे पुलिस और प्रशासन व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties