हल्द्वानी में यहाँ रिंग रोड के नए सर्वे को लेकर लोगों में रोष ,SDM को ज्ञापन सौंप जताया विरोध 

हल्द्वानी में रिंग रोड के पुराने प्रस्तावित सर्वे के अचानक बदले जाने से लोगों में आक्रोश है।

हल्द्वानी में यहाँ रिंग रोड के नए सर्वे को लेकर लोगों में रोष ,SDM को ज्ञापन सौंप जताया विरोध 
JJN News Adverties

हल्द्वानी में रिंग रोड (Ring Road) के पुराने प्रस्तावित सर्वे के अचानक बदले जाने से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि लोक र्निमाण विभाग (Public Works Department) द्वारा बीते कुछ दिनों से लामाचौड और कमलुवागांजा क्षेत्र में सर्वे टीम के जरिये रोड के दोनों तरफ 22.50 मीटर यानि कुल 45 मीटर भूमि नाप कर ग्रामीणों के खेतों, भवनों, दुकानों आदि पर निशान लगाये जा चुके हैं।

ये रिंग रोड पूर्व में लामाचौड से जंगल किनारे वन भूमि पर प्रस्तावित थी लेकिन अचानक लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसे लामाचौड कमलुवागांजा में ग्रमीणों की भूमि, भवन और दुकानों के बीच से बनाने का फरमान देकर क्षेत्र का विनाश करने की कोशिश की जा रही है। जो की किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | क्षेत्र के लोगों ने आज एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंप तुरंत सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties