हल्द्वानी में बढ़ते अपराध और चोरियों के ख़िलाफ़ लोग हुए मुखर,पहुंचे कोतवाली !!

कोतवाली हल्द्वानी में SSP को शहर में बढ़ते अपराध और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरियों के ख़िलाफ़  कार्यवाही ना होने के  कारण अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के  पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे ।

हल्द्वानी में बढ़ते अपराध और चोरियों के ख़िलाफ़ लोग हुए मुखर,पहुंचे कोतवाली !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कोतवाली हल्द्वानी में महानगर नगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे(Metropolitan City President Dimple Pandey)  के नेतृत्व में SSP को शहर में बढ़ते अपराध और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरियों के ख़िलाफ़  कार्यवाही ना होने के  कारण अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के  पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे । जहां वक्ताओं ने कहा कि चोरी की घटनाओं के साथ महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग एवं महिला अपराध पर पुलिस तत्काल अंकुश लगाएं जाएं। तो वही पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में हो रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं पर एवं महिला सुरक्षा पर रोक नहीं लगायी गई तो मजबूरन हमारे संगठन को एक उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होना होगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties