हल्द्वानी इस क्षेत्र के लोग पहुंचे नगर निगम , नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी के दमवाढुंगा क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जे में लेने के नगर निगम के आदेश के बाद दामुवाढुंगा के लोगों ने कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में मिलकर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया |

 हल्द्वानी इस क्षेत्र के लोग पहुंचे नगर निगम , नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को सौंपा ज्ञापन
JJN News Adverties

हल्द्वानी के दमवाढुंगा (Damavadhunga) क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जे में लेने के नगर निगम (Nagar Nigam) के आदेश के बाद दामुवाढुंगा क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) के नेतृत्व में मिलकर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Municipal Commissioner Vishal Mishra) को ज्ञापन दिया |

इस दौरान उन्होने कहा दामुवाढुंगा क्षेत्र की जिस जमीन को कब्जे में लेने की बात नगर निगम द्वारा की जा रही है वो पहले से ही हाईकोर्ट (High Court) में वाद विचाराधीन है | ऐसे में नगर निगम को यह आदेश निरस्त करना चाहिए। वही मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां खाली पड़ी सरकारी जमीन है उनको कब्जे में लेना नगर निगम की जिम्मेदारी है लेकिन दमुवाढुंगा के लोगों द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है उसे जमीन का विधि परीक्षण कर कर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties