हल्द्वानी नगर निगम के कई वार्डों में पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते स्थानीय लोगों ने आज नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी नगर निगम(Haldwani Municipal Corporation) के कई वार्डों में पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते स्थानीय लोगों ने आज नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि बीते दो महीने से लगातार स्ट्रीट लाइट(Street lights) खराब होने की शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। आज तक एक भी लाइट ठीक नहीं कराई गई है इस वजह से न सिर्फ लोगों को आवाजाही परेशानी होती है बल्कि रात में चोरी(Theft) के साथ ही आपराधिक घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इस बारे में बात करते हुए नगर आयुक्त विशाल मिश्रा(Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों की मॉनीटरिंग कर शीघ्र व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाएगी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।