Latest Haldwani News: पानी की किल्लत से त्रस्त लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी में इन दिनों जगह-जगह से पानी की किल्लतों की खबरें सामने आ रही है। जिस वजह से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है

Latest Haldwani News: पानी की किल्लत से त्रस्त लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी को सौंपा ज्ञापन
JJN News Adverties

हल्द्वानी में इन दिनों जगह-जगह से पानी की किल्लत की खबरें सामने आ रही है। जिस वजह से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी के जगदम्बा नगर क्षेत्र में भी जलापूर्ति के लिए स्थापित की गई नलकूप की मोटर करीब पांच दिन पहले खराब हो गयी थी। जिस वजह से क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बंध में बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता और समाजसेवी सौरभ भट्ट के नेतृत्व में कई स्थानीय लोग तिकोनिया स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचे। यहाँ लोगों ने अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप उनहे अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। 

स्थानीय लोगों को कहना था कि आए दिन उनके क्षेत्र में नलकूप की मोटर खराब होती रहती है। जिस से उनहे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि मोटर खराब होने की स्थिति में उन्हें गोला का पानी दिए जाने की व्यवस्था की जाए जी से उनहे पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो भारी संख्या में परिवारों के साथ जल संस्थान में पहुच कर तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।वही सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने क्षेत्रवाशियों को आश्वासन  देते हुए कहा कि आगामी 1 से 2 दिनों में नलकूप की मोटर को ठीक किया जाएगा। साथ ही जल्द ही उनके द्वारा गौला के के पानी की व्यवस्था को सुचारु किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties