हल्द्वानी में परिवहन विभाग की कार्यवाही से लोग हुए परेशान, चालकों ने लगाए दबंगई के आरोप !!!

हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने 19 टीम में बनाकर शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की । बता दे इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

हल्द्वानी में परिवहन विभाग की कार्यवाही से लोग हुए परेशान, चालकों ने लगाए दबंगई के आरोप !!!
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani ) में परिवहन विभाग(transport department)ने 19 टीम में बनाकर शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की । बता दे इस दौरान दर्जनों गाड़ियों को आरटीओ कार्यालय लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। लेकिन परिवहन विभाग की ये कार्रवाई लोगों के लिए मुसीबत बन गई। जिसके बाद वाहन चालकों और लोगों ने परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ कई प्रकार के आरोप लगाए। कई चालक बोले कि उन्हें घर से बाहर निकलते ही उठा लाए। तो कहीं चालकों ने कहा कि उनकी खाली गाड़ी थी उसके बावजूद उन्हें जबरदस्ती आरटीओ लाकर चालान कर दिया। वहीं कई गाड़ियों में बैठे यात्री और राहगीरों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं वाहन चालकों ने आरटीओ प्रशासन पर दबंगई और उत्पीड़न करने के सीधे आरोप लगाए। तो वही इस संबंध में आरटीओ संदीप सैनी(RTO Sandeep Saini) का कहना है कि परिवहन नियमों के और अनावश्यक पार्किंग के खिलाफ 19 टीम में अलग अलग इलाकों में भेजी गई जिसमें 50 से अधिक वाहनों को उल्लंघन करते हुए पाया गया जिनके  खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  और यातायात नियमों का पालन न करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties