कालाढूंगी तहसील के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत न्याय पंचायत बैलपड़ाव के लगभग 6 गांव में पिछले एक हफ्ते से पीने के पानी को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
Haldwani News:- कालाढूंगी तहसील(Kaladhungi Tehsil) के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत न्याय पंचायत बैलपड़ाव(Bailpadaw) के लगभग 6 गांव में पिछले एक हफ्ते से पीने के पानी को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की बैलपड़ाव ओवर हेड टैंक(over head tank) की मोटर में आए दिन समस्या आती रहती है। जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है ,वही ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान द्वारा एक घर में चार टोटी दिखाकर बिलों में भी बढ़ोतरी की गई है . ग्रामीणों ने कहा की बरसात(rain) के इस मौसम में मलेरिया ,डायरिया , डेंगू आदि रोग फैल रहे हैं. वहीं लोगों को नहर का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा की विभाग द्वारा जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन(radical movement) को बाध्य होंगे.