Petrol-Diesel Price: उत्तराखंड के कुछ जिलों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट 

Petrol-Diesel Price Uttarakhand: uttarakhand में पेट्रोल-डीजल के दाम(petrol-diesel price) कभी घटते है तो कभी बढ़ते है लेकिन जब से केंद्र द्वारा इसके दाम घटाए गए है तब से ये दाम काफी हद तक स्थिर ही है।

Petrol-Diesel Price: उत्तराखंड के कुछ जिलों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट 
JJN News Adverties

Petrol-Diesel Price In Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में पेट्रोल-डीजल के दाम(petrol-diesel price) कभी घटते है तो कभी बढ़ते है लेकिन जब से केंद्र द्वारा इसके दाम घटाए गए है तब से ये दाम काफी हद तक स्थिर ही है। बात करे उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों की तो हर जिले के दामों में काफी अंतर होता है और हर दिन नए रेट जारी होते है। इसी के चलते आज प्रदेश की राजधानी देहरादून(dehradun) में भी नए रेट जारी हुए जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 2 पैसे की कमी आई है तो वही डीजल के दाम भी 5 पैसे कम हुए है। जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल 95 रूपये 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 90 रूपये 29 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

वही बात करें अन्य जनपदों की तो धर्मनगरी हरिद्वार(haridwar) में आज पेट्रोल और डीजल के दामो में 9-9 पैसे की बढ़त आई है। जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹89.50 प्रति लीटर पहुंच गए है। बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल ₹94.39 प्रति लीटर और ₹ 89.50 प्रति लीटर में थे।

बात करे कुमाऊं(kumaon) की तो रुद्रपुर(rudrapur) शहर में पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर हैं, जबकि डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। यहां पेट्रोल ₹94.62 प्रति लीटर और डीजल ₹89.82 प्रति लीटर पहुंच गया है।
वहीं, कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी(haldwani) में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हल्द्वानी में पेट्रोल ₹94.44 प्रति लीटर और डीजल ₹89.58 प्रति लीटर में ही बिक रहा हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties