भवाली- हल्द्वानी के बीच पिकअप वाहन खाई में गिरा

हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग से एक दुर्घटना सामने आई है , आपको बता दे कि  हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग में पिक अप वाहन खाई में गिरने से दो लोग जख्मी हो गए

भवाली- हल्द्वानी के बीच पिकअप वाहन खाई में गिरा
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग(Haldwani Almora Marg) से एक दुर्घटना सामने आई है , आपको बता दे कि  हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग में पिक अप वाहन खाई में गिरने से दो लोग जख्मी हो गए , वहीं दुर्घटना के बाद सीओ भवाली ने तत्परता दिखाते हुए वाहन दुर्घटना(vehicle accident) में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई । दरअसल पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडेय  कैंचीधाम से सुरक्षा/ यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर भवाली की तरफ वापस आ रहे थे। इस दौरान  भवाली(Bhawali) पेट्रोल पंप से आगे कुछ लोग जमा थे और चिल्ला रहे थे, ऐसे में पास जाकर देखने पर पता चला कि एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त(pickup vehicle accident) होकर 15 से  20 फिट नहर में गिर गया था।  इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही बिना देरी टीम  नहर के पास पहुंचे। जहां पास जाकर देखा तो वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित, और दूसरा घायल था। वहीं  घायल को हमराही और स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।*
मामले में सी.ओ. भवाली  सुमित पाण्डे* द्वारा समय पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस फोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) को कुशलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिससे घायल व्यक्ति की जान बच पाई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties