हल्द्वानी में DM के दरबार में शिकायतों का अंबार लगी अधिकारियों को फटकार

हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 51 से 60 तक की जन समस्याओं को जिलाधिकारी वंदना ने ITI परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पूरे दिन भर सुना।

हल्द्वानी में DM के दरबार में  शिकायतों का अंबार  लगी अधिकारियों को फटकार
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 51 से 60 तक की जन समस्याओं(public problems) को जिलाधिकारी वंदना(District Magistrate Vandana) ने ITI परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पूरे दिन भर सुना। जिसमें नगर निगम(Municipal council) के 10 वार्डों की 110 सड़क बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा और अन्य शिकायतें आई। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन समाधान शिविर(Samadhan Camp) में आई समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा सड़कों के खराब होने और अतिक्रमण के साथ ही सत्यापन जैसे विभिन्न विषयों पर जन समस्या में ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties