उत्तराखंड राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है
Latest Haldwani News: फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया : उत्तराखंड राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा राज्य के सभी जिलों में सक्रिय,वांछित,इनामी और फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तार करने को लेकर,लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
वहीं इसी आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय और फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसमे एसपी क्राईम डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, पुलिस टीम के द्वारा वारंटी अभियुक्त को पांच फरबरी को गिरफ्तार किया गया।
माननीय न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा जारी वारंटी संबंधित फौजदारी वाद धारा 138 एन आई एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त कमल पालीवाल (Accused Kamal Paliwal) निवासी लालपुर नायक rto रोड हल्द्वानी,को गिरफ्तार किया गया।