हल्द्वानी नगर निगम सहित निकायों में चुनाव जोर-जोर से चल रहा है ....ऐसे में वोट,रों को लुभाने के लिए शराब सहित धन बल का इस्तेमाल ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है
Haldwani News:- हल्द्वानी नगर निगम(Haldwani Municipal Corporation)सहित निकायों(bodies) में चुनाव जोर-जोर से चल रहा है ....ऐसे में वोट,रों को लुभाने के लिए शराब सहित धन बल का इस्तेमाल ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन(police administration) एक्टिव मोड में आ गया है. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है । इसके अलावा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिए बैरिकेडिंग बनाना और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना सहित वोटरों(voters) को लुभाने में प्रयुक्त होने वाली शराब और धनबल बाहुबल को रोकने के लिए पर्याप्त रूप से दिशा निर्देश दिए गए हैं, और पुलिस उसी के हिसाब से कार्य कर रही है।