महिला अपराधों पर जागी पुलिस, निकली गस्त पर !

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ये अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।  जिस अभियान का मुख्य उद्देश्य भी अपराधों पर नियंत्रण और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा।

 महिला अपराधों पर जागी पुलिस, निकली गस्त पर !
JJN News Adverties

Haldwani News:- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Nainital Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर ये अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।  जिस अभियान का मुख्य उद्देश्य भी अपराधों पर नियंत्रण और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा। जिसके चलते शहर में कई इलाकों में पुलिस की टीमों ने रात गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था(security system) का जायजा लिया गया खासतौर पर उन स्थानों पर ध्यान दिया गया जहां असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की आशंका अधिक रहती है। यही नहीं पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और कई जगहों पर दस्तावेज़ों की जांच भी की तो वहीं इस दौरान सीओ सिटी नितिन लोहनी(CO City Nitin Lohani) पूरे एक्शन में नज़र आये।  और बेहद ही विस्तार से उन्होंने माता और बहनों से हमारे चैनल के द्वारा एक अपील भी की , की उत्तराखंड पुलिस पेज में एप्लीकेशन है गोरा शक्ति  ऐप(Gaura Shakti App) है उसके पैनिक बटन का इस्तेमाल करें जिसमें एक जीपीएस टेकिंग(GPS taking) भी होती है और तुरंत पुलिस आपकी सहायता के लिए वहां पर पहुंच जाएगी। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties