हल्द्वानी नुमाइश में हथियार से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

20 जुलाई को हल्द्वानी में प्रदर्शनी के अंदर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो युवकों को एसओजी और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हल्द्वानी नुमाइश में हथियार से हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; 20 जुलाई को हल्द्वानी में नुमाइश के अंदर धारदार हथियार से हमला करने वाले दो युवकों को SOG और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है | इसका खुलासा करते हुए SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया 20 जुलाई को नुमाइश के अंदर पार्किंग को लेकर पार्किंग ठेकेदार और गांधी आश्रम में रहने वाले अजीत सिंह बगड़वाल के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और हमलावर मौके से  फरार हो गए | इस वारदात के बाद पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की  | जिसने 24 जुलाई को दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया ,उनके पास से पुलिस ने तलवार सहित कई हथियार बरामद किये गए | SSP ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी की मुख्य अभियुक्त देवेंद्र बिष्ट जो की 2022 में जेल में बंद था उस दौरान दोस्ती हुई थी | नुमाइश(exhibition) में झगड़े के दौरान सिमरन और आशुतोष ने अजीत सिंह के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था | पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15 से 20 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है | वही एसओजी और स्थानीय पुलिस को बधाई देते हुए एसएसपी ने कहा कि बाहर से आया कोई भी व्यक्ति नैनीताल जिले में आपराधिक  घटनाओं को अंजाम देगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties