हल्द्वानी में पुलिस को नशे के खिलाफ एक बडी सफलता हाथ लगी है
Latest Haldwani News : पुलिस को नशे के खिलाफ मिली एक बडी सफलता : हल्द्वानी (Haldwani) में पुलिस (Police) को नशे के खिलाफ एक बडी सफलता हाथ लगी है । आपको बता दे कि काठगोदाम (Kathgodam) पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने बरेली के स्मैक (Smack) तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) की ओर से लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने के लिए मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने के लिए सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया । जिसके चलते एसपी सिटी हरबंस सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक और प्रभारी SOG नैनीताल राजवीर नेगी के नेतृत्व में, थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा बीते दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान 1 स्मैक तस्कर से 138 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया । गया।बता दे की पकड़े गए आरोपी का नाम बरेली निवासी सुरेश मौर्य है , जिसे बेलवाल कॉम्प्लेक्स (Belwal Complex) के पास काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया है। वहीँ पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है , जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली (Bareilly) से लाकर हल्द्वानी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाइ करता है । वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , साथ ही आरोपि के साथ शामिल अन्य साथियों और उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है