हल्द्वानी शहर में पुलिस ने चलाया अभियान ,149 वाहनों के चालान और 44 वाहन सीज 

हल्द्वानी शहर में बीते दिन परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन के चलते ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा के विरुद्ध करवाई की |

 हल्द्वानी शहर में पुलिस ने चलाया अभियान ,149 वाहनों के चालान और 44 वाहन सीज 
JJN News Adverties

 हल्द्वानी (Haldwani) शहर में बीते दिन परिवहन विभाग (Transport Department) ने अभियान चलाकर विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन के चलते ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा के विरुद्ध करवाई की | हल्द्वानी शहर में व्यापक स्तर पर चलाए गए चैकिंग अभियान (Checking Campaign) के दौरान 82 ऑटो, 20 टैम्पो व 25 ई-रिक्शा और 22 अन्य वाहन समेत कुल 149 वाहनों के चालान किये गये और 44 वाहनों को सीज किया गया |

सीओ नितिन लोहनी(CO Nitin Lohani) के निर्देश पर कोतवाल उमेश मलिक (Kotwal Umesh Malik) के नेतृत्व में पुलिस (Police) टीम ने शहर की विभिन्न सड़कों पर ये अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक टेंपो ऐसा मिला जिसके पास टेंपो के कागज ही नहीं थे। कोतवाल ने इसे सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया। अभियान के दौरान 13 टेंपो चालक पीलीभीत, बदायूं और रामपुर सहित यूपी के मिले। उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन्हे जल्द से जल्द सत्यापन कराने के लिए कहा गया है।   

JJN News Adverties
JJN News Adverties