हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र छापामारी अभियान के तहत आठ CSC केंद्र में अवैध गतिविधियां और अवैध रूप से संचालन पर उनको बंद करने की कार्रवाई की है
हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura) थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएससी सेंटर में अवैध गतिविधियों का संचालन होने की शिकायत पर नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है | जहां छापामारी अभियान के तहत आठ CSC केंद्र (CSC Center) में अवैध गतिविधियां और अवैध रूप से संचालन पर उनको बंद करने की कार्रवाई की है | एसपी सिटी प्रकाश चंद्र (SP City Prakash Chandra) ने बताया कि सीएससी सेंटर पर सेवा की गुणवत्ता और डॉक्यूमेंट बनाने की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी |
जहां पाया गया कि सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अवैध दस्तावेज बनाने का काम चल रहा था | जिसके बाद बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीम में गठित की गई जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाई गई | जहां 19 सीएससी सेंटर चालकों की जांच की गई जहां पाया गया कि उनके पास सीएससी सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है और कुछ केंद्र में अवैध गतिविधियां पाई गई जहां अवैध रूप से सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे | इसके अलावा इन सीएससी केंद्र द्वारा रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया रेट लिस्ट नहीं लगाया गया था | सीसीटीवी (CCTV) कैमरा भी उपलब्ध नहीं थे इसके इसके बाद आठ सीएससी केंद्र को बंद किया गया है पुलिस का कहना है कि सीएससी सेंटर अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि नियम अनुसार ही सेंटर का संचालन करें |