हल्द्वानी के स्पा होटल मे पुलिस ने मारी रेड मच गया हड़कंप कट गया चालान

हल्द्वानी शहर के विभिन्न होटलों, स्पा सेंटरों में बीते दिन प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट दीपा भट्ट के नेतृत्व मे चैकिंग की गई | इस दौरान 7 स्पा सेन्टरों और 11 होटलों मे चैकिंग की गई।

हल्द्वानी के स्पा होटल मे पुलिस ने मारी रेड मच गया हड़कंप कट गया चालान
JJN News Adverties

जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देशन में बीते दिन हल्द्वानी(Haldwani) शहर के विभिन्न होटलों, स्पा सेंटरों(Spa centers) में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बीते दिन प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (Incharge Anti Human Trafficking Unit) दीपा भट्ट, के नेतृत्व मे पुलिस टीम की ओर से हल्द्वानी क्षेत्र के 07 स्पा सेन्टरों और 11 होटलों मे चैकिंग की गई। 

इस कारवाई में अक्षिता प्रीतेश जिसका गोल्ड स्पा नैनीताल(Nainital) रोड दुर्गा सिटी सेंटर(Durga City Center) हल्द्वानी मे है उस पर 5 हजार रु नकद चालान, प्रियंका पुत्री जिसका क्लाउड नाइन स्पा नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज(MBPG College) के पास है पर 5 हजार रू नकद चालान काटा गया । वही मोहित मंगा जिसका होटल लेमन पार्क नैनीताल रोड बाजार इंडिया के सामने है पर 10 हजार रु कोर्ट चालान साथ ही अरमान अंसारी जिसका होटल रईस काठगोदाम रेलवे स्टेशन(Kathgodam Railway Station) तिराहा पर है 10 हजार रु कोर्ट चालान काटा गया , साथ ही सुमन कुमारी जिसका ग्रीन ट्री स्पा पुरानी चुंगी काठगोदाम पर है उसका 5 हजार रू का नकद चालान काटा गया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties