हल्द्वानी में आईटीआई गैंग ने आतंक मचाया हुआ है | आए दिन चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली मारपीट और झगड़े में ज्यादातर मामले आईटीआई गैंग से जुड़े हुए हैं
हल्द्वानी में आईटीआई गैंग (ITI Gang) ने आतंक मचाया हुआ है | आए दिन चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली मारपीट और झगड़े में ज्यादातर मामले आईटीआई गैंग से जुड़े हुए हैं | बीते दिनों नुमाइश (Exhibition) में भी आईटीआई गैंग ने मारपीट और गुंडई की घटना को अंजाम दिया इस दौरान तलवारों से लोगों पर हमला किया गया।
पुलिस (Police) के सामने शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती बन गया है | इस सम्बन्ध में बात करते हुए सीओ नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani ) ने कहा कि आईटीआई गैंग द्वारा अराजकता , मारपीट और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की शिकायत उनके पास आई है जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है साथ ही वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है | अब तक पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ जारी है साथ ही शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी थाना और चौकी इचांर्ज को गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं |