इंदिरा नगर के नाले में बहे 7 साल के बच्चे रिजवान का आज पुलिस ने शव किया बरामद

हल्द्वानी के इंदिरा नगर के पास बरसाती नाले में बहे बच्चे का आज शव मिल गया है। बच्चे का शव सूखी भगवानपुर के नहर में मिला है। 7 साल का रिजवाँ इंदिरा नगर के बरसाती नाले में बह गया था।

इंदिरा नगर के नाले में बहे 7 साल के बच्चे रिजवान का आज पुलिस ने शव किया बरामद
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के इंदिरा नगर(Indira Nagar) के पास बरसाती नाले में बहे बच्चे का आज शव मिल गया है। बच्चे का शव सूखी भगवानपुर के नहर में मिला है। 7 साल का रिजवाँ इंदिरा नगर के बरसाती नाले में बह गया था। जिसकी खोजबीन में थाना बनभूलपुरा पुलिस स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही थी। ऐसे में आज बच्चे का शव पुलिस और SDRF समेत प्रशासन की टीम ने बरामद कर लिया है , वहीं प्रशासन द्वारा आपदा मद से नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया भी की जाएगी,फिलहाल मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा(SDM Paritosh Verma), तहसीलदार सचिन कुमार(Tehsildar Sachin Kumar) थाना प्रभारी नीरज भाकुनी(Police station incharge Neeraj Bhakuni) समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे । 
घटना के मुताबिक, इंदिरा नगर शनि बाजार स्थित 7 साल का रिजवान परिजनों के कहने पर कुछ सामान लेने घर के पास ही दुकान के लिए गया था. लेकिन रिजवान शनि बाजार के पास नाले में गिर गया. बच्चे की नाले में गिरने की सूचना उसके साथ आए एक बच्चे ने परिवार वालों को दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार के अलावा जिला प्रशासन मौके पर मौजदू रहे थे .

JJN News Adverties
JJN News Adverties