हल्द्वानी की पूनम दुर्गापाल बनी ड्रोन से खेती करने वाली पहली महिला किसान

Women's participation in Haldwani farming has always been high. Poonam Durgapal, a resident of Motahaldu in Nainital district, has become the first woman farmer pilot of the district to fly a drone

हल्द्वानी की पूनम दुर्गापाल बनी ड्रोन से खेती करने वाली पहली महिला किसान
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) जिले के मोटाहल्दू (Mota Haldu) के रहने वाली पूनम दुर्गापाल ड्रोन उड़ने वाली जिले की पहली महिला किसान पायलट बनी है | केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी परियोजना(Drone didi project) के तहत महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रही  योजना के तहत इफ्को(IFFCO) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की चार महिलाओं को निशुल्क ड्रोन और ड्रोन संचालन के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई है | 

एनआरएलएम महिला समूह (NRLM Women's Group) से जुड़ी पूनम दुर्गापाल के साथ-साथ देहरादून(Dehradun) की पूजा गौड़, खटीमा(Khatima) की कमलजीत कौर और रुद्रपुर(Rudrapur) की शुभ्रा उत्तराखंड की ड्रोन दीदी बनी है | इफको की ओर से इन महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए हरियाणा(Haryana) भेजा गया था | जहां 15 दिन के परीक्षण के बाद महिलाएं अब ड्रोन उड़ाने में महारथ हासिल कर खेतों में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक और रसायनों की छिड़काव कर रही हैं | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties