Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani city) के समीप लालकुआं क्षेत्र(lalkuan) और धौलखेड़ा में बिजली कटौती(electricity cut) का नोटिस सामने आया है।
Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani city) के समीप लालकुआं क्षेत्र(lalkuan) और धौलखेड़ा में बिजली कटौती(electricity cut) का नोटिस सामने आया है। बता दें कि लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक बन रहे 4 लेन हाईवे का काम काफी समय से चल रहा है जिसके चलते सड़क किनारे के पेड़ो को काटे जाने के काम की वजह से भी कई बार बिजली काटी जाती है साथ ही जंगल के इलाके में भी कटाई के कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति(power supply) ठप की जाती है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता ही है लेकिन साथ ही छोटे व्यवसियो को भी काफी नुकसान होता है।
वही अब लालकुआं क्षेत्र के डूंगरपुर, हाथीखाल फीडर क्षेत्र से सुबह 9 से गई बिजली शाम 4 बजे तक और हल्दूचौड़, कार रोड फीडर से सुबह 9 बजे से गई बिजली शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। जिससे लोगो को खासा दिक्कत होने के आसार है। लगातार हो रही बारिश की परेशानी के साथ ही अब बिजली की समस्या से भी क्षेत्र के लोगो को जूझना पड़ेगा। जिसके चलते विद्युत् विभाग(electrical department) ने नोटिस पहले ही जारी कर दिया था।