उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। इस दौरान 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होने जा रहा है।
Haldwani News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) पहली बार राष्ट्रीय खेलों(national games) की मेजबानी करने जा रहा है। इस दौरान 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी क्रम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार प्रसार करने वाला वाहन कालाढूंगी(Kaladhungi) पहुंचा। इस दौरान शुभंकर मौली आकर्षण का केंद्र रहा। जानकारी के मुताबिक बच्चे भी उसके साथ काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर पहुंचे नेशनल एथलीट(national athlete) दीपक नेगी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही 45 साल के नेशनल एथलीट दीपक नेगी ने विदेश की धरती पर खेल कर अब तक भारत के लिए 24 स्वर्ण 5 रजत और 8 कांस्य पदक जीते हैं ।इस अवसर पर कोच राजेंद्र नेगी भी उपस्थित रहे।