हल्द्वानी में उत्तरायणी महोत्सव की शुरू हुई तैयारी

हल्द्वानी के प्रसिद्ध पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में उत्तरायनी महोत्सव, घुघुतिया त्यार की तैयारी शुरू हो गई है।

हल्द्वानी में उत्तरायणी महोत्सव की शुरू हुई तैयारी
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani ) के प्रसिद्ध पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में उत्तरायनी महोत्सव(Uttaraini Festival), घुघुतिया त्यार की तैयारी शुरू हो गई है। 7 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले उत्तरायण महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उत्तरायणी महोत्सव समिति ने प्रेस वार्ता(press conference) करते हुए बताया कि 7 जनवरी को गोल्ज्यू भगवान की पूजा के साथ ही उत्तरायणी महोत्सव की शुरुआत होगी। वहीं 8 जनवरी को बच्चों की दौड़ और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा ,और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसी प्रकार 9 जनवरी को दुल्हन सजाओ कुमाऊनी रीति रिवाज(Kumaoni customs) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी,  10 जनवरी को कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी, 
इसके अलावा 11 जनवरी को कुमाऊनी मुहावरे प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, इसी प्रकार 12 जनवरी को शंख बजाओ प्रतियोगिता और 13 जनवरी को झोड़ा चाचरी प्रदर्शन और कुमाऊनी नाटक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जबकि 14 जनवरी को छोलिया नृत्य प्रतियोगिता(Chholiya Dance Competition) और 15 जनवरी को पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties