हल्द्वानी में यहाँ बारिश के चलते बढ़ी परेशानियां, लोगों ने प्रशासन से लगाई ये गुहार !!

कालाढूंगी तहसील के रतनपुर ग्राम सभा के हिम्मतपुर गांव के ग्रामीण बारिश के समय परेशानियों का सामना करने को मजबूर है |

हल्द्वानी में यहाँ बारिश के चलते बढ़ी परेशानियां, लोगों ने प्रशासन से लगाई ये गुहार !!
JJN News Adverties

कालाढूंगी (Kaladhungi) तहसील के रतनपुर ग्राम सभा के हिम्मतपुर गांव के ग्रामीण बारिश के समय परेशानियों का सामना करने को मजबूर है |

बारिश के समय रास्ते के बीच में बरसाती नाला बहता है जिस कारण नाले में पानी आने की वजह से ग्रामीण रोजमर्रा की जरुरी चीज़ें खरीदने बाजार नहीं जा पाते, बच्चे भी कई दिनों तक स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं इसके साथ ही बीमार व्यक्तियों को भी दवाई आदि लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रामनगर-हल्द्वानी मुख्यमार्ग (Ramnagar Haldwani Main Road) से केवल 300 मीटर की दूरी पर स्थित हिम्मतपुर गांव के ग्रामीण अपनी पीड़ा हर बार सरकार के सामने रखते हैं लेकिन आज तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिल पाया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties