शहर के स्पा सेंटर में मच गई खलबली...
HLDWANI NEWS; हल्द्वानी शहर में लगातार स्पा सेंटरों की संख्या बढ़ती जा रही है, और इन स्पा सेंटर(spa center) में पुलिस चेकिंग की कार्रवाई भी कर रही है। जिस क्रम मे ही देर रात नैनीताल रोड(Nainital Road) स्थित एक स्पा सेंटर में प्रशासन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग(anti human trafficking) की टीम ने छापा मारा, जहां तीन महिलाओं सहित तीन युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम की ओर से छापेमारी की गई लेकिन उसका असर बेअसर दिखा। और तो और लगातार हल्द्वानी शहर में अचानक से इन स्पा सेंटरों की संख्या तो बढ़ रही है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई में ढील नजर आ रही है।
इतना ही नहीं जैसे ही पुलिस इन स्पा सेंटरों पर चेकिंग के लिए पहुंचती है। उससे पहले इनके संचालकों को ये पता लग जाता है कि हमारे स्पा सेंटरों पर आज पुलिस चेकिंग के लिए आ रही है।जिसमे अब कई सवाल खड़े उठ रहे है की क्या पुलिस से ज्यादा इन स्पा सेंटरों के संचालकों के सूत्र मजबूत है। आखिर कौन इन स्पा सेंटर के वो सूत्र है? जो पुलिस के आने का पता इनको पहले से ही बता देते हैं। और क्या अब पुलिस ये पता लगा पाएगी कि इनको पुलिस की कार्रवाई का पता पहले ही कैसे चल जा रहा है। फिलहाल इस छापेमारी के दौरान टीम जब दुर्गा सिटी सेंटर और तिकोनिया स्थित स्पा सेंटरों पर पहुंची, तभी शहर के स्पा सेंटर में खलबली मच गई। जिस बीच टीम को नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस संबंध मे नायब तहसीलदार ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। उन्होंने अपना मूल पता नेपाल का बताया है। वही टीम ने यहां से बाजपुर निवासी तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। यही नहीं चेकिंग में टीम को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। साथ ही इस दौरान महिलाओं और युवकों पर मुकदमे के साथ-साथ टीम ने स्पा सेंटर के दस्तावेज भी जांचे हैं। और फिलहाल मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।