हल्द्वानी के महिला डिग्री कॉलेज को "को-एजुकेशन" बनाए जाने के विरोध में छात्र नेताओं ने आज तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हल्द्वानी(Haldwani) के महिला डिग्री कॉलेज (Women's Degree College) को "को-एजुकेशन" बनाए जाने के विरोध में छात्र नेताओं ने आज तहसीलदार (Tehsildar) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और कहा कि महिला डिग्री कॉलेज के साथ किसी प्रकार की छेड़ाखानी न की जाए इस महाविद्यालय में केवल छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाए ताकि कुमाऊं और अन्य जगहों से आने वाली छात्राओं को प्रवेश मिल सके जो महिला महाविद्यालय में ही रहकर कोर्स पूरा करना चाहती हैं।
साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि यदि यहां को - एजुकेएशन (Co-Education) लागू कर दिया जाएगा तो इसका हाल भी एमबीपीजी (MBPG) डिग्री कॉलेज के जैसा हो जाएगा और पढ़ाई का माहौल खराब होगा | इस बारे में बात करते हुए छात्र नेता मीमांसा आर्य ने कहा कि इस महाविद्यालय को किसी भी हाल में को-एजुकेशन के अंतर्गत शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्राएं सुरक्षित माहौल में पढ़ना चाहती हैं और अगर ऐसा है तो पढ़ाई का माहौल तो खराब होगा ही साथ में कॉलेज राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा।