हल्द्वानी नगर निगम पर उठे सवाल... सड़क पर लगने वाला शनिबाज़ार क्यों नहीं हटता?

हल्द्वानी में सड़क पर हर शनिवार लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हल्द्वानी नगर निगम पर उठे सवाल... सड़क पर  लगने वाला शनिबाज़ार क्यों नहीं हटता?
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी में सड़क पर हर शनिवार लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जहाँ शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल (Chief Minister Complaint Portal) पर भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई। बता दे सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण में एक अधिकारी ने लिखा कि “पुलिस की मदद से हर शनिवार बाज़ार हटवाया जाता है” और शिकायत को बंद करने की भी संस्तुति की गई सवाल ये  है कि जब कार्रवाई हो रही है तो फिर बाज़ार हर शनिवार सड़क पर क्यों लग रहा है? ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन (municipal administration) और ठेकेदार के बीच मिलीभगत के कारण ये अव्यवस्था बनी हुई है। लोगों का कहना है कि निगम अधिकारियों को फोन करने पर वे कॉल तक रिसीव नहीं करते और न ही मौके पर पहुंचते हैं और ठेकेदार पर हो रही “मेहरबानी” और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहराल सड़क जाम, राहगीरों को परेशानी और कानून व्यवस्था की अनदेखी का ये मामला अब शहरवासियों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties