हल्द्वानी की बाजार में छापेमारी से मचा हड़कंप जानिए किन दुकानों पर कसा शिकंजा

हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में खाद्यय विभाग की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित बीकानेरवाला, मद्रासी डोसा समेत कई रेस्टोरेंट में औचक छापा करते हुए वहां से मिठाइयों और खाने-पीने की सामग्रियों

हल्द्वानी की बाजार में छापेमारी से मचा हड़कंप जानिए किन दुकानों पर कसा शिकंजा
JJN News Adverties

हल्द्वानी के तहसीलदार(Tehsildar)सचिन कुमार(Sachin Kumar)के नेतृत्व में खाद्यय विभाग(food department)की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित बीकानेरवाला(Bikanerwala), मद्रासी डोसा(Madrasi Dosa)समेत कई रेस्टोरेंट में औचक छापा करते हुए वहां से मिठाइयों और खाने-पीने(eating and drinking)की सामग्रियों की सैंपलिंग(Sampling)की है। आपको बता दे कि प्रशासन और खाद्यय विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों(businessmen)में भी हड़कंप मचा हुआ है।तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि समय-समय पर विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जहाँ आज खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेस्टोरेंट में मिठाइयों और खाने पीने की सामग्रियों की सैंपलिंग की गई, उन्होंने बताया खाने-पीने की कई चीजों में एक्सपायरी डेट(expiry date)नहीं लिखी गई है। इस पर तत्काल उनकी ओर से  एक्सपायरी डेट और बनाने की तारीख अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं साफ सफाई ठीक तरह से नहीं पाई गई, जिस पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कार्रवाई गतिमान(action in motion) है अन्य कमियां मिलने पर रेस्टोरेंट(restaurant)के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही छापेमारी(raid)के दौरान विभिन्न होटल से आठ घरेलु गैस  सिलेंडर(Domestic Gas Cylinder)जब्त किये गए उन्होंने कहा कार्रवाई गतिमान है अन्य कमियां मिलने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties