हल्द्वानी की बाजार पर गिरी बरसात की गाज,जानिए अभी कैसे है हाल ??

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। तो वही इसका प्रतिकूल असर बाजार पर भी पड़ा है। जिसके चलते बाजारों से ग्राहक गायब है,

हल्द्वानी की बाजार पर गिरी बरसात की गाज,जानिए अभी कैसे है हाल ??
JJN News Adverties

Effects of rain in Uttarakhand; उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश(RAIN) के चलते जहां जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। तो वही इसका प्रतिकूल असर बाजार पर भी पड़ा है। जिसके चलते बाजारों से ग्राहक गायब है, इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में 28 मार्ग अभी भी बंद है। जिसके चलते पहाड़ से आने वाली फल, सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में एक बार फिर से सब्जी के दाम आसमान छूने लगे है। लगातार हो रही बारिश के बाद हालांकि बीते दो दिन से बारिश को दौर थमा है, और चटक धूप निकलने से घरों में कैंद होकर रह रहे लोग रोजमर्रा की चीजों की खरीददारी के लिये घर से बाहर निकले, बाजारों में भी हल्की फुल्की भीड़ नजर आयी। लेकिन बारिश थमने के बाद अभी भी पर्वतीय क्षेत्रों के 28 मार्ग बंद होने से पहाड़ से आने वाली साग सब्जी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसका प्रभाव बाजार(Market) में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते साग सब्जी के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगे है, कल तक जो टमाटर 40 रूपये किलों के भाव से बिक रहा था। उसका दाम अचानक से बढ़कर 80 से 100 रूपये पर पहुच गया, इसी तरह लोकी के दाम भी 30 रूपये से बढ़कर 60 रूपये पर पहुच गये, कुल मिलाकर बाजार में कोई भी सब्जी 50 रूपये से कम कीमत पर उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण सब्जी के बढ़े दामों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। और उसने न चाहते हुये भी सब्जी के वजट में कटौती करनी शुरू कर दी है। और कुछ इसी तरह का हाल हल्द्वानी के मुख्य बाजार का भी है। बारिश के चलते इन दिनों बाजार से ग्राहक गायब है और दुकानदारों के रोजमर्रा तक के खर्चे मसलन कामगारों की सेलरी तक का खर्चा नहीं निकल पा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties