हल्द्वानी में बारिश का कहर ,गौला नदी में बहा 7 साल का मासूम 

मिली जानकारी के मुताबिक शनि बाजार के पास गौला नदी में 7 साल का एक बच्चा पानी के तेज बहाव के चलते बह गया |

हल्द्वानी में बारिश का कहर ,गौला नदी में बहा 7 साल का मासूम 
JJN News Adverties

मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से नैनीताल (Nainital) जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था | बीती रात से बारिश के चलते जिले में नदी-नाले उफान पर हैं |

मिली जानकारी के मुताबिक शनि बाजार के पास गौला नदी (Gaula River) में 7 साल का एक बच्चा पानी के तेज बहाव के चलते बह गया | मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस (Police) और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम को सूचना दी , सूचना मिलने के बाद  पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई है | बता दें भारी बारिश के चलते ज्योलिकोट और चंदा देवी में भारी मलबा सड़क पर आ गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है | पुलिस और प्रशासन (Administration) की टीम लगातार मलबा हटाने में जुटी हुई हैं | वहीं रकसिया, कलसिया और देवखडी नाले भी लगातार हो रही बारिश के चलते उफान पर हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties