नैनीताल जिले में बरपा बारिश का कहर,14 सड़के बंद... जानिए अपडेट ??

हल्द्वानी में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर 12 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई है जिसके चलते जिले मे एक राज्य मार्ग और 13 ग्रामीण सड़के अब भी बंद बताई जा रही है

नैनीताल जिले में बरपा बारिश का कहर,14 सड़के बंद... जानिए अपडेट ??
JJN News Adverties

Haldwani News:-  हल्द्वानी(Haldwani) में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर 12 बजे तक मूसलाधार बारिश(torrential rain) हुई है जिसके चलते जिले मे एक राज्य मार्ग और 13 ग्रामीण सड़के अब भी बंद बताई जा रही है जिन्हे खोलने का प्रयास प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है. आपको बता दे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(disaster management authority) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 46.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा 111.0 एमएम बारिश हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई, तो वहीं सबसे कम 14.5 एमएम बारिश बेतालघाट(Betalghat) में रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा जो सड़के पेड़ गिरने या मलबा आने से बंद है उनमे अमृतपुर बानना-बबियाड मार्ग, गांधीग्राम-पस्तौला मार्ग, भुजियाघाट-सूर्या गांव मार्ग, पंगोट-देचौरी मार्ग, देवीपुरा-सौंड़ मार्ग, मटियाल-कनरखा मार्ग, सिलियाकोट-अर्नपा मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा मार्ग, खनस्यू-रिखाकोट मार्ग, ओखलकांडा-चकसाडोला मार्ग, भंडारपानी-पाटकोट मार्ग, मौरनौला-भंडारपानी मार्ग और हरीशताल मोटर मार्ग इसमे शामिल बताए जा रहे है. जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी प्रभावितों को राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए है साथ ही मार्ग से मलबा हटाने का काम भी जारी है जिसके बाद शाम तक सड़कें खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.

JJN News Adverties
JJN News Adverties