Due to continuous complaints being received about government cheap sugar shops in Haldwani not opening within stipulated time & always being closed, a surprise inspection of government cheap sugar..
हल्द्वानी में सरकारी सस्ते गल्ले(government cheap bags)की दुकानों को निर्धारित समय के अंतर्गत न खोलने(to open)और हमेशा बंद होने(to be closed)की निरंतर शिकायत प्राप्त होने के चलते बीते दिन हल्द्वानी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान निरीक्षण के समय सभी सस्ते गल्ले की दुकान बंद पाई गई। वहीं दुकान बंद पाए जाने पर सस्ता गल्ला विक्रेता(Seller)की दुकानों में मौके पर ही नोटिस चस्पा(notice posted)कर अपना अपना पक्ष रखे जाने के लिए आज तक का समय दिया गया। ऐसे में अगर आज तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से अपना लिखित स्पष्टीकरण(written explanation)उपलब्ध नहीं कराया जाता है ,तो स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
जिसके चलते सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की ओर से प्रतिमाह खाद्यान्न का उठान समय अंतर्गत नहीं किए जाने पर और उनकी दुकानों से सम्बद्ध राशन कार्ड धारकों(ration card holders) /उपभोक्ताओं(consumers)को नियत समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी(District Supply Officer)विपिन कुमार(Vipin Kumar)टीम में के साथ गये थे।