उत्तराखंड(uttarakhand) की बेटी अंकिता भंडारी(ankita bhandari) के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पूरे प्रदेश के लोगो में काफी गुस्सा है।
Haldwani News: उत्तराखंड(uttarakhand) की बेटी अंकिता भंडारी(ankita bhandari) के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पूरे प्रदेश के लोगो में काफी गुस्सा है। हर जगह प्रदर्शन करते हुए लोग अपने आक्रोश को व्यक्त कर रहे है और अपराधियों को सजा दिलवाने की मांग कर रहे है। वही कल विजयादशमी यानी कि दशहरे(dussehra) के पावन अवसर पर हल्द्वानी(haldwani) के कुसुमखेड़ा(kusumkhera) क्षेत्र के युवाओं ने देवी मंदिर के सामने भारी संख्या में जमा होकर अंकिता भंडारी हत्याकांड(ankita bhandari murder) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और अन्य दो आरोपियों को फांसी की सजा की मांग उठाई साथ ही दुराचारी रावण के साथ पुलकित आर्या का भी पुतला दहन किया।
इसके साथ ही अंकिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
युवाओं ने अपनी आवाज उठाते हुए मांग की है कि इस तरह की आपराधिक मानसिकता वाले लोगो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि देवभूमि जैसी शांत, सुरम्य वादी में ऐसी घटना दोबारा न घट सके और ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले लोगो को एक सख्त संदेश दिया जा सके।